Pant Cause Infertility - क्या आपकी निपुसंकता का कारण पेंट तो नहीं
वह शख्स और कोई नहीं बल्कि उन महान शख्सियत का नाम राजीव दीक्षित है जो अब हमारे बीच नहीं है वह एक मंच पर बाबा रामदेव के साथ दिखाई देते हैं और बताते हैं कि किस प्रकार ब्रिटेन में पेंट और शर्ट के ऊपर तिल लगाना एक बढ़ता थी जिस कारण उन्हें इस प्रकार की वेशभूषा का इस्तेमाल करना पड़ा परंतु यह सब वहां के पर्यावरण की वजह से था जो उनके लिए अनुकूल है लेकिन इसी प्रकार की पैंट शर्ट भारत के पर्यावरण के अनुसार पहने जाना उचित नहीं है।
वे बताते हैं कि कैसे इंग्लैंड में अत्यधिक सर्दी के कारण पैर के नीचे के भाग और गर्दन के ऊपर के भाग में हवा जाने से रोकने के लिए इस वेशभूषा का आविष्कार या इस वेशभूषा को बनाया गया इसमें आगे की तरफ बढ़ते हुए वह बोलते हैं की बहुत अधिक ठंड के कारणवहां पर लोगों को जुकाम रहता था जिस वजह से मैं अपनी पेट में एक कागज रखते थे इस प्रकार बार-बार में कागज बाहर और जेब में डालने से परेशान रहते थे इस समस्या से निजात के लिए उन्होंने टाइप का इस्तेमाल करना प्रारंभ किया ताकि यह ना तो गले के अंदर से हवा आने दे और ना ही उन्हें बार-बार जब में से कागज निकाल कर नाक पूछना पड़े इस प्रकार टाइल लगाने से उनके दोनों काम आराम से हो जाते थे एक तो नाक के अंदर से जब भी जुकाम होता तो वह उसका साफ करने के लिए टाइ का प्रयोग करते थे।
आगे हम वीडियो में देखते हैं कि बाबा रामदेव भी राजीव दीक्षित के साथ एक ही मंच पर हैं और वह बताते हैं कि किस प्रकार अत्यधिक टाइट पेंट पहनने से निपुंसकता का कारण बनती है और अत्यधिक टाइट टाई पहनने से भी गले में समस्याएं उत्पन्न होती हैं
राजीव दीक्षित जी भारतीयों को सलाह देते हैं कि जैसा कि भारत का प्रवेश गम है तो उन्हें खुले वस्त्रो का प्रयोग करना चाहिए जैसे लूंगी धोती या पजामा। साथी राजीव दीक्षित बच्चों के माता-पिता को सलाह देते हैं कि उन्हें अपने बच्चों की यूनिफॉर्म में ताई और पेंट को निकाल देना चाहिए। राजीव दीक्षित जी दूल्हे का मजाक उड़ाते हुए बोलते हैं कि अत्यधिक गर्मी में भी वह थ्री सूट पीस पहनकर निकलते हैं और ऐसा लगता है मानो घोड़े पर गधा बैठा हो। जब गर्मी के मौसम में शादी होती है तो ऐसे गर्म मौसम में भी दूल्हा पेंट कोट पहन कर घोड़े पर शादी के लिए निकलता है तो मुझे उसे पर काफी हंसी आती है।
उपर्युक्त कही गई बातों का आधार एक वीडियो है और इस वीडियो से ली गई जानकारी को हम लिखित माध्यम में प्रस्तुत कर रहे हैं अगर आप यह वीडियो देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे लिंक दिया गया है।
