HSSC GROUP D - कुल परीक्षा केंद्र 1072 परीक्षा केंद्रों की जिलेवार लिस्ट यहां है



 HSSC CET Group D News -हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप डी के लिए₹21 और 22 अक्टूबर को 4 शिफ्ट में पेपर करने जा रहा है ग्रुप डी की रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग 13 लाख उम्मीदवार हैं ग्रुप डी परीक्षा के द्वारा कुल 13526 भारतीय भरी जानी है आयोग ने परीक्षा कराने के लिए अपनी कमर कस ली है परीक्षा 17 जिलों में आयोजित की जाएगी जिसमें कुछ केंद्र राजधानी चंडीगढ़ में भी बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र की कुल संख्या 1072 है। हरियाणा के पंचकूला में भी इमरजेंसी के लिए कुछ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं आयोग का कहना है कि महिलाओं की परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर के दायरे के अंदर दिए जाएंगे।

एचएसएससी ग्रुप डी एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड किया जा सकते हैं और एडमिट कार्ड पर पूरा पता लिखा जाएगा ताकि परीक्षा केंद्र को ढूंढने में कोई परेशानी ना हो। परीक्षा केदो की जिलेवार लिस्ट देखने के लिए नीचे देखें।

परीक्षा के लिए पंचकूला जिले में 52, अम्बाला में 54, यमुनानगर में 71, कुरुक्षेत्र में 64, पानीपत, जिले में 51, करनाल जिले में 64, गुरुग्राम में 75, फरीदाबाद में 107, पलवल में 34, रेवाड़ी में 25, महेंद्रगढ़-नारनौल में 46, हिसार में 59, फतेहाबाद में 49, सिरसा में 60, कैथल में 34, भिवानी में 37, सोनीपत में 45, चंडीगढ़ में 145 परीक्षा केंद्र बनाए हैं

Popular posts from this blog

Gk By Pardeep Sir Pdf | प्रदीप सर जीके पीडीएफ

Sahil Sir Math Book Pdf Free Download

Haryana CET 2025 Important MCQ by Pardeep Sir