Rajiv Dixit - क्यों नही बुलाते थे बड़े बड़े न्यूज चैनल राजीव दीक्षित को, खुद राजीव जी ने बताई इतनी बड़ी बात

 


राजीव दीक्षित जी ने एक युग पुरुष के भी नाम से जाना जाता है वह वर्तमान भारत के एक ऐसे व्यक्ति थे जो विदेशी कंपनियों पर सीधा प्रहार करने से बिल्कुल भी नहीं घबराते थे उन्होंने हमेशा ही स्वदेशी पर जोर दिया और विदेशी चीजों का बहिष्कार करते रहे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें अपना जीवन विदेशी मंडलों पर नए जीकर अपनी प्रवेश के अनुसार जीना चाहिए। चीजों को त्याग देना चाहिए जो हमें विदेश से प्राप्त हैं और जो हमारे स्वदेशी विकास के लिए बाधा बनी हुई है।

एक लोकल न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू देते हुए राजीव दीक्षित जी से जब भी है प्रश्न पूछा गया कि बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल उन्हें अपने यहां पर क्यों नहीं बुलाते तो राजीव दीक्षित जी मुस्कुराते हैं और उसका जवाब देते हुए बोलते हैं कि जितने भी बड़े न्यूज़ चैनल है सभी पर फेक विज्ञापन चलाए जाते हैं और यह सभी विज्ञापन विदेशी कंपनियों के होते हैं जो इन न्यूज चैनलों को एक मोटी रकम देते हैं।

राजीव दीक्षित जी बताते हैं कि इन बड़े न्यूज़ चैनलों के एंकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने आते हैं और वह राजीव दीक्षित जी की प्रत्येक बात पर सहमति विजेताते हैं परंतु चैनलों की एंकर कहते हैं कि आपका बोलने का अंदाज बिल्कुल विभाग और सीधा है जिस वजह से उन्हें अपने चैनल पर नहीं बुला सकते क्योंकि जितने भी बड़े न्यूज़ चैनल हैं उन सभी का धंधा पानी चलाने के लिए यह बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां ही उन्हें फंड देती है जिसकी वजह से यह न्यूज़ चैनल चल पाते हैं।

यही कारण है कि आज तक किसी भी बड़े न्यूज़ चैनल ने राजीव दीक्षित को नहीं बुलाया और वह लोकल न्यूज़ चैनलों पर ही अपने इंटरव्यू देते रहे हैं क्योंकि यह लोकल चैनल विदेश से प्राप्त सहायता पर निर्भर नहीं होते।

Popular posts from this blog

Gk By Pardeep Sir Pdf | प्रदीप सर जीके पीडीएफ

Sahil Sir Math Book Pdf Free Download

Haryana CET 2025 Important MCQ by Pardeep Sir