Simple Method - रसोई में रखी ये चीज छुड़वा सकती है शराब की आदत

 


हेलो दोस्त, शराब ऐसी आदत से लगाना तो आसान है लेकिन इस आदत से छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल है आपके मित्र या सगे संबंधी आपको फ्री में इसकी आदत लगा देते हैं परंतु जैसे ही आप इसके आदी होते हैं तो आप शराब के सेवन के बिना नहीं रह पाते पहले जो आपकी आदत बिगड़ते हैं वही फिर आपको मादक पदार्थ के सेवन पर ताने देते हैं।

शराब जिसका सेवन आज के समय में काफी आम हो चुका है छोटे से लेकर बड़ा हर कोई आपको इसका सेवन करता मिल जाएगा जैसा कि हम सभी को पता है यह आपके स्वास्थ्य और धन दोनों के लिए हानिकारक है साथ ही यह आपकी समझ में इज्जत को भी कम कर देती है हर कोई आपको शराबी कहकर करने लगता है और आपकी इज्जत नहीं करता है।

आज के समय में कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि लगभग 95% लोग शराब का सेवन करते हैं या फिर किसी ने किसी मादक पदार्थ का सेवन करते हैं साथ ही इसका सेवन एक फैशन भी हो चुका है।

शराब के सेवन से एक तो आपके स्वास्थ्य को हानि होती है दूसरा आपकी धान में भी कमी आती है। इससे परिवार में हमेशा कलह का माहौल बना रहता है। इस आदत को छुड़वाने के लिए आपके परिवार वाले तरह-तरह की दवाई दिलाते हैं और अलग-अलग नुस्खे अपनाते हैं। इन सभी की मदद के लिए आज हम एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जो आपकी मादक पदार्थ सेवन करने की आदत पर काफी हद तक रोक लगाने में सक्षम है। ध्यान रहे हम इसके लिए कोई अलग से खर्च या दवाई नहीं बता रहे यह एक ऐसी चीज है जो हर घर की रसोई में आसानी से मिल जाती है तो हम कैसे आपको इसके के बारे में बताते हैं।

शराब छुड़वाने का तरीका

सबसे पहले आप अदरक लीजिए और उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए उसके बाद एक नींबू ले और और का रस इन छोटे-छोटे अदरक के टुकड़ों में डाल दे इसके बाद आप थोड़ा सेंधा नमक ले और उसे भी इस मिश्रण में मिला दीजिए। बस तैयार है यह देसी नुस्खा अब जब भी आपको शराब की तलब लग तो आप एक छोटा सा टुकड़ा अदरक का लीजिए और इसे अपने मुंह में रख लीजिए अब यह ऐसे रसायन छोड़ेगा जो की शराब की सेवन की तलब लगाने वाले रसायनों पर काबू रखने में आपकी सहायता करेगा।

शराब को छुड़ाने में आपकी इच्छा शक्ति भी बहुत मायने रखती है अपनी इच्छा शक्ति को बढ़ाने के लिए आप अपने नाक के दाहिनी सुराग पर हाथ रखे और बहिनी तरफ से सांस अंदर और बाहर छोड़ें। इस प्रकार करने से चंद्र नाड़ी सक्रिय होती है जो आपकी इच्छा शक्ति को बढ़ाने में सहायता करती है।

ये भी पढ़े

Simple Methodनिया होगी कदमों मेंताकतर दुनिहोगी कदमों

Popular posts from this blog

Gk By Pardeep Sir Pdf | प्रदीप सर जीके पीडीएफ

Sahil Sir Math Book Pdf Free Download

Haryana CET 2025 Important MCQ by Pardeep Sir