एक कैदी से चैंपियन बनने तक का सफर जो आपको कभी हारने नही देगा



कहानी की शुरुआत में हम देखते हैं कि एक कमजोर सा आदमी है जैक जिसे कुछ जर्मन ऑफिसर के द्वारा बंदी बना लिया जाता है और उसे ले जाकर जेल में बंद कर दिया जाता है। यह व्यक्ति एक पोलैंड वासी था जिसे जर्मन के द्वारा कैद किया जाता है। इस जेल में जैक के अलावा और बहुत सारे कैदी थे जिन्हें दिन भर मजदूरी कराई जाती थी और फिर उन्हें एक बदबूदार कमरे के अंदर जानवरों की तरह ढूस दिया ज्यादा था। सभी कैदियों को भरपेट खाना नहीं दिया जाता था जिसकी वजह से भी बहुत कमजोर हो जाते थे और कमजोरी के कारण बीमारी का शिकार होने से उनकी मौत हो जाती थी। इसी जेल में एक 20 साल का जैकी नाम का लड़का रहता था। एक बूढ़ा आदमी सभी कैदियों से मिलकर जेल से निकलने का प्लान बनाता है जिसे एक सिपाही के द्वारा सुन लिया जाता है और वह बूढ़े के सर में कुल्हाड़ी मार कर उसे वहीं पर मार देता है।


जैक को अगले दिन एक कर्नल के घर पर सफाई करने के लिए बुलाया गया वहां पर जैक कुछ खाना चुरा लिया और आकर जेल में अपने छोटे साथी जैकी को उसे दे दिया। जैकी ने उसे खुद ने खाकर एक बीमा कैदी को वह खाना दे दिया जिस पर जैक उससे बहुत ही ज्यादा खुश हुए। जैक ने अब अपना खाना जैकी को दे दिया।

कर्नल को इस बात का पता लग जाता है कि जैक ने उसके घर से खाना चुराया है जैसे ही जैक और जैकी खाना खाने के लिए बैठते हैं तो सिपाही आ जाते हैं और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लेते हैं।


सिपाही जैक और जैकी को बाहर लेकर आते हैं जहां जैक को परेशान करने के लिए जैकी पर कोड़े बरसाए जाते हैं। उसे रात जैक सो नहीं पता क्योंकि उसकी वजह से जैकी को बहुत ज्यादा कोड़े पड़े थे और वह दर्द से कर रहा था।


अगली सुबह हम देखते हैं कि एक छोटे बच्चों और महिलाओं की टोली को लाया जाता है और उन सभी को एक गैस चैंबर में बंद करके उसके अंदर जहरीली गैस छोड़कर सभी को मार दिया जाता है। जैक के दिन बुरी हालत में गुजर रहे थे। कैदियों से दिन भर मजदूरी कराई जाती और उन्हें खाने के लिए सिर्फ सूप दिया जाता वह भी कम मात्रा में। एक सिपाही ने कैदियों के मजे लेने के लिए ब्रेड का एक छोटा सा टुकड़ा उनके बीच फेंक दिया जिसके कारण उसे झपटने के लिए मैं सभी आपस में लड़ने लगे। यह देखकर सिपाही को खूब मजा आ रहा था। सिपाही ने और मजे लेने के लिए एक तरकीब सूची उसने कैदियों की बीच प्रतियोगिता करवाई एक दूसरे को थप्पड़ मारने की जो भी थप्पड़ मार कर दूसरे कैदी को गिराएगा उसे एक रोटी दी जाएगी। जो की एक बॉक्सर था वह बड़ी आसानी से दूसरे कैदी को गिरा देता है और उसे एक रोटी मिल जाती है। जो यह प्रतियोगिता चल रही थी ऑफिसर वहां पर आ जाता है और वह जैक को लड़ते हुए देखा काफी इंप्रेस होता है ऑफिसर भी एक बॉक्सर था।


ऑफिसर जैक को प्रतियोगिता के लिए बोलता है और जैक भी प्रतियोगिता करने के लिए मान जाता है ऑफिसर शुरू से ही जैक पर हमला बोल देता है परंतु जैक उसके वार से बचत हुआ रहता है और एक पंच मारते ही ऑफिसर को ढेर कर देता है। फिशर जैक की मुक्केबाजी से खुश होता है और उसे बड़े अधिकारियों के पास ले जाता है ताकि वह आने वाली प्रतियोगिताओं में भाग ली के बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट करने पर बड़े अधिकारी ऑफिसर की बात मान जाते हैं और जैक को मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने की इजाजत दे देते हैं। बाद जैक जितनी भी प्रतियोगिताएं खेलता है वह सभी में जीत जाता है और उसे प्रत्येक जीत के बदले खाना दिया जाता है जिसे वह अपने साथी कैदियों के साथ बांट लेता है।


एक दिन जैक जब जेल के अंदर आता है तो वह दिखता है कि जैकी की हालत काफी खराब है जैकी को निमोनिया हो गया था । दोबारा से एक नर्स के पास जाता है और उसे कुछ दवाइयां देने के लिए प्रार्थना करता है वह नर्स उसे पर दया कर कर उसे कुछ दवाइयां दे देती है जिससे जैकी की हालत सुधर जाती है।


जैक को हराने के लिए एक अत्यधिक खूंखार कैदी को दूसरी जेल से लेकर आया जाता है ताकि जैक को प्रतियोगिता के बीच में खेल के दौरान ही मार दिया जाए परंतु जैक अपनी फुर्ती की वजह से उसे हैट कैट बॉक्सर कैदी को भी हरा देता है।


एक दिन जैकी को भूख लगती है तो वह कुछ खाना चुरा लेता है जिसकी भनक सिपाही को लग जाती है और वह उसे बुरी तरह से मारते पीटते हैं और उसे गोली से करने का आदेश दे दिया जाता है जैसे ही इस बात का पता जैक को लगता है तो वह बड़े अधिकारियों से उसे माफ करने के लिए कहते हैं।

जैक अधिकारियों से कहता है कि वह दुनिया के सबसे बड़े बॉक्सर हमर से बॉक्सिंग करेगा और इसके बदले में वे जैकी को छोड़ देंगे। बड़े अधिकारी जैकी की बात मान जाते हैं।


अगले दिन हमर और जैकी के बीच मुक्केबाजी का मुकाबला होता है शुरू में हमर जैकी पर बहुत हावी रहता है परंतु जैकी भी अपना बचाव करते हुए कुछ पांच हमर को मरता रहता है। देख कर बड़े अधिकारी जैक को जैकी के बारे में याद दिलाते हैं। अब जैक हैमर को मारना बंद कर देता है और बॉक्सिंग प्रतियोगिता हार जाता है इसके तुरंत बाद एक अधिकारी जैकी को गोली मार देता है। बॉक्सर हैमर बी जैक को बुरी तरह से पीट देता है जिसकी वजह से वह भी अधमरा हो जाता है।


सुबह हम देखते हैं कि जैक अपनी जेल में पड़ा हुआ है वह वहां से उठने के बाद उसे जगह पर जाता है जहां पर जैकी को जलाया गया था वहां पर उसे जैकी का कुछ भी नहीं मिलता बल्कि उसे एक छोटा सा खिलौना मिलता है जो जैकी पता। वह उसे खिलौने को देखकर बहुत रोता है और गुस्से से उसकी आंखें लाल भी हो जाती हैं। जैक सीधा वहां पर पहुंचता है जहां पर हमर कुछ कैदियों के साथ बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहा था वह उसे वहां पर जाकर मुक्केबाजी करने के लिए चुनौती देता है हमर जैकी की चुनौती को स्वीकार कर लेता है।


इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता को देखने के लिए बहुत से बड़े अधिकारी लेफ्टिनेंट और कर्नल भी वहां पर उपस्थित थे जिसमें एक बड़ा अधिकारी वह भी था जो जैकी को पड़कर लाया था उसे यकीन था कि जैक हमर को हरा देगा इस वजह से वह जैक पर पैसे लगा देता है।

पहले राउंड में हमर जैक को बुरी तरह से पिटता है और पहले राउंड हमर जीत जाता है। दूसरे राउंड की शुरुआत में भी जैक को ऐसा पंच लगता है कि वह धरती पर लेट जाता है अभी रेफरी हमर को विजेता घोषित करने ही वाला था कि जैक फिर से उठता है और लड़ने के लिए बोलता है। इस बार हम देखते हैं कि हमर जैक पर वार से वार करता जा रहा है परंतु जैक उसके प्रत्येक वर्ष से बचते हुए एक ऐसा पंच लगता है कि हमर फिर से नहीं उठ पाता और वहीं पर लेट जाता है इस प्रकार जैक इस प्रतियोगिता को जीत लेता है।

इसके बाद दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्सिंग चैंपियन बन जाता और जेल से रिहा कर दिया जाता है अब वह अपने घर आकर छोटे-छोटे बच्चों को बॉक्सिंग करना सीखता है।

इस कहानी से हम देखते हैं कि अगर हम लगातार मेहनत करते रहे तो हम बुरी से बुरी स्थिति से निकलकर एक चैंपियन बन सकते हैं।

Popular posts from this blog

Gk By Pardeep Sir Pdf | प्रदीप सर जीके पीडीएफ

Sahil Sir Math Book Pdf Free Download

Haryana CET 2025 Important MCQ by Pardeep Sir